11 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – (11 February Ko Kya Hai)

Rate this post

हेलो दोस्तो आज में आपको 11 February Ko Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। 11 फरवरी को सच्चा प्यार और मोहब्बत करने वालों के लिए खास दिन होता है। जैसा कि वैलंटाइन वीक शुरू हुआ है तो हर प्रेमी प्रेमिकाओं को अपने प्यार को इज़हार करने के लिए अवसर मिलता है, ऐसे में वैलंटाइन डे वीक में कोनसा दिन कब है यह जानना जरूरी होता है, तो हम आपको 11 फरवरी को कोनसा दिवस मनाया जाता है इसके बारे में बताएंगे। तो दोस्तों चलिये 11 February Ko Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारों जान लेते है।

11 February Ko Kya Hai

हर साल की तरह वैलंटाइन डे वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी को Promise Day मनाया जाता है। प्रॉमिस डे के दिन जिस व्यक्ति को प्यार और मोहब्बत करते है, उसे एक मजबूत Promise किया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए खास होता है, क्योकि यह दिन वैलंटाइन डे के वीक में होता है और यह दिन प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए होता है। यह दिन इसीलिए होता है कि जो लोग रोज कुछ ना कुछ वादा करते है परंतु उस वादे को कभी निभाते नही है, इसीलिए वादा करने के लिए Promise Day यह एक विशेष दिन होता है।

इस दिन आप जिसे प्यार करते है, उसे पूरी जिंदगी प्यार और साथ रहने का वादा कर सकते है और सुख दुख में साथ रहने का वादा कर सकते है, ताकि आपके रिश्ते में वफादारी और मजबूती रहे। यह दिन सिर्फ कपल्स के लिए नही होता है, बलकि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को प्रॉमिस डे के दिन प्यार, स्नेह और देखभाल वादा कर सकते है।

प्रॉमिस डे कैसे मनाए – जानिए 7 तरीके

जैसा कि प्रॉमिस डे के दिन अपने प्रियजनों से अपने प्यार और सच्ची मोहब्बत को दिखाने अवसर होता है, जो आपके लिए जरूरी होता है। प्रॉमिस डे के दिन वादे जरूर करें और अपने प्यार और विश्वास को और भी ज्यादा मजबूत करें। इसके अलावा आप अपने प्रियजनों को प्रॉमिस डे के दिन Happy Promise Day विश कर सकते है।

  1. आप अपने हाथों से एक कार्ड बनाइये और उस कार्ड में आप जो भी वादे करेंगे उसे लिख सकते है, जिससे आपके पार्टनर आपसे प्रभावित हो जाएंगे।
  2. आप एक हैंपर बना सकते है, जो आपने कस्टमाइज किया हो और आप उसमें एक नोट में वादा लिखकर उसे गिफ्ट कर सकते है।
  3. आप अपने पार्टनर को एक ऐसा फुलदस्ता दे सकते है जिसमे अपने पार्टनर को एक फूल आपके वादे को दर्शाता हो।
  4. आप अपने पार्टनर को Mug गिफ्ट कर सकते है जिसमे आप अपने वादे को जो आप निभा सकते हो उसे फ़ोटो के साथ छपवा सकते है।
  5. आप अपने पार्टनर को लिखा हुआ वादा का पेंडेंट गिफ्ट कर सकते है, इससे आपका पार्टनर आपसे बहुत खुश होगा।
  6. आप अपने पार्टनर को एक रिंग गिफ्ट कर सकते है। यह उन पेमी प्रेमिकाओं के लिए जो यह सोचते है कि यह रिश्ता लंबे समय तक चले और उन्हें एक सही जोड़ी मिल गयी है।
  7. आप अपने पार्टनर को एक क्यूट सा और प्यार सा सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते है, जो आपका वादा दर्शाता हो। यह गिफ्ट आपके पार्टनर के लिए विचारशील है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको 10 February Ko Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। प्रॉमिस डे पर जो भी वादा करते है सोच समझकर वादे करें अगर आप उस वादे को पूरी तरह निभाएंगे तो ही अपने पार्टनर को वादा करें। वादा करने और वादों निभाने से आपका रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत रहेगा। आप हमारे 10 February Ko Kya Hai इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment